व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो चैट और ब्लैक मेलिंग, अब खुलेगा राज




Listen to this article

नवीन चौहान
व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करके अश्लील चैट और ब्लैक मेलिंग के खेल से अब जल्द ही पर्दा उठेगा। बजरंग दल पीड़ितों के पक्ष में खड़ा हो गया है। बजरंग दल के संयोजक अजय जोशी ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी है।

इस प्रकरण की जांच साइबर सेल की टीम कर रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बताते चलें कि सोशल मीडिया पर लड़कियों के नाम से फेक आईडी बनाकर प्रतिष्ठित लोगों को फंसाने की कई मामले सामने आए हैं। जिसमें आरोपियों ने वीडियो कॉलिंग के जरिए कॉलिंग की और लोगों को फसाया। जिसके बाद लोगों को ब्लैकमेल किया गया। सामाजिक मान प्रतिष्ठा के चलते पीड़ितों ने चुप्पी साध ली, लेकिन अब बजरंग दल ऐसे पीड़ितों के पक्ष में सामने आया है। बजरंग दल की ओर से इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई है।
इस मामले में पुलिस अधिकारियों का भी कहना है कि जांच के बाद जो नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हरिद्वार में इस तरह ब्लैकमेल करने के मामले सामने आ चुके हैं। जांच शुरू होने के बाद पीड़ितों को न्याय की उम्मीद जगी है।