हादसे में दुल्हन समेत छह की मौत, परिजनों में मचा कोहराम




Listen to this article

संजीव शर्मा,
हाइवे पर टैंकर और कार की भिड़न्त में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई। कार में एक नई नवेली दुल्हन भी सवार थी जो अपने मायके से विदाई करके ससुराल जा रही थी। इस हादसे की खबर मिलने से पर दोनों परिवारों में मातम छा गया।

यह हादसा यूपी के रामपुर जिले में थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर बाईपास अजीतपुर ग्राम के नजदीक हुआ। बताया जा रहा है कि आम से लदे तेज रफ्तार कैंटर और कार की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई।

मुरादाबाद की ओर जा रही इको कार में विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर ने टक्कर मारी। इस दुर्घटना में कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार एक महिला की को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में दो महिलायें और चार पुरूष शामिल हैं।

हादसे की सूचना परिजनों को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए। परिजन रोहित के मुताबिक दुल्हन रिंकी निवासी गोंडा को विवाह करके धीरज निवासी आझेपुर जिला गौतमबुद्धनगर अपने साथ विदा कराकर ले जहा रहा था।