संजीव शर्मा.
जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, शिलान्यास और लोकार्पण के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। इसके अलावा सरकारी नौकरी को लेकर भी सरकार गंभीर हो गई है। चुनाव से पहले यूपी में 33 हजार से अधिक सरकारी नौकरी का तोहफा मिल सकता है।
जानकारी के अनुसार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यूपी में नई भर्ती का कैलेंडर जारी किया है। आयोग ने शनिवार को 29,932 रिक्त पदों पर नई भर्तियों का कैलेंडर जारी किया है। ये भर्तियां मार्च 2022 तक पूरी की जानी हैं। इसके अलावा आयोग ने कई वर्षों से लंबित सात पुरानी भर्तियों के 3768 पदों को अंतिम तौर पर पूरा करने का संभावित कार्यक्रम भी जारी किया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि सब समय पर हुआ किसी तरह की कोई अड़चन इस मामले में नहीं आई तो चुनाव से पहले ये नौकरी युवाओं को मिल सकती हैं। सरकार की मंशा है कि जल्द से जल्द इन रिक्त पदों पर भर्ती हो जाए। चुनाव से पहले 33,700 युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने की संभावना बन गई है।
- कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने लिया संतों का आशीर्वाद
- क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल: विधायक आदेश चौहान
- पतंजलि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति, प्रस्तावित दौरे को देख प्रशासन ने तैयारियों को परखा
- मंजूनाथ टीसी को मिली नैनीताल की जिम्मेदारी, हरिद्वार के एसपी सिटी भी बदले
- लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर वर्षभर चलेंगे राष्ट्रीय एकता व आत्मनिर्भरता के कार्यक्रम — सांसद त्रिवेंद्र रावत




