व्यवस्थाओं को परखने ​निकलने एसएसपी, बॉडर्र पर पुलिस कर्मियों से पूछी समस्याएं




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित किये जाने के बाद हरिद्वार पुलिस पूरी तरह मुस्तैदी से काम कर रही है। मंगलवार को एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस स्वयं व्यवस्थाओं को परखने के लिए सड़कों पर निकले। इस दौरान उन्होंने नारसन और खानपुर बॉडर्र पर जाकर वहां तैनात पुलिस ​कर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा।

एसएसपी हरिद्वार ने खानपुर और नारसन बॉर्डर का औचक औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद मिले। एसएसपी ने इस दौरान कर्मचारियों से उनकी समस्या पूछते हुए मौके पर आ रही दिक्कतों की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को स्पष्ट दिशा निर्देश देते हुए कहा कि नियम विरुद्ध आ रहे वाहनों को बॉडर्र से ही वापस लौटाया जाए। यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कोई भी वाहन नियमों के विपरीत राज्य में प्रवेश न करे। इस दौरान उनके साथ एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल भी मौजूद रहे।

बतादें हरिद्वार जनपद के बॉडर्र पर रोज पुलिस ऐसे वाहनों को वापस लौटा रही है जो कोविड गाइड लाइन ओर राज्य में जारी एसओपी के मानकों को पूरा नहीं कर रहे। बिना रजिस्ट्रेशन किये आने वाले वाहन वापस लौटाए जा रहे हैं। कोविड निगेटिव रिपोर्ट लाना भी जरूरी किया गया है। कांवड़ियों के लिए प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।