हरिद्वार में कॉन्स्टेबल की संदिग्ध मौत, हत्या या आत्महत्या सस्पेंस बरकरार




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार रोशनाबाद कलेक्ट्रेट भवन में स्थित ट्रेजरी में तैनात एक पुलिसकर्मी संदिग्ध हालत में मृत पाया गया है। उसके सिर में गोली लगी है। सूचना मिलने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

कॉन्स्टेबल का शव गार्ड रूम में बरामद हुआ है. उसमें सिर में गोली लगी हुई थी. फिलहाल पुलिस इस प्रकरण की जांच पड़ताल कर रही है. मृतक कॉन्स्टेबल का नाम सुनील है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मामले की कर रहे जांच।

एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने बताया एक गोली लगने से कॉन्स्टेबल की मौत हुई है. गोली उसके सिर में लगी हुई है. आत्महत्या है या हत्या इस प्रकरण की पुलिस जांच कर रही है. पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.