हवाई चप्पल पहन कर सदन पहुंच गए विधायक उमेश शर्मा काऊ, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान
जनप्रतिनिधि का पहला कार्य जनता की सेवा करना होता है. आपदा की घड़ी में सबसे पहले जनता के बीच पहुंचना होता है. एक लोकप्रिय जन प्रतिनिधि की ही पहचान होती है. जनता की इस कसौटी पर विधायक उमेश शर्मा काऊ पूरी तरह खरे उतरते हैं.

भारी बारिश के चलते मालदेवता का क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ पहुंचे विधायक उमेश शर्मा काऊ हवाई चप्पल में पहुंचे. जिसके बाद वह सदन में चप्पलों में ही पहुँच गए. ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई विधायक सदन में हवाई चप्पल पहनकर पहुंचा हो.

विधानसभा बारिश के कारण मालदेवता में हुए क्षतिग्रस्त इलाक़े में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ विधायक उमेश शर्मा काऊ ने घटनास्थल का जायज़ा लिया. पीड़ितों से बातचीत की. अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिसके बाद वही से सीधे चप्पलों में सदन के लिए निकल गए.विधायक उमेश शर्मा काऊ की सादगी की जनता प्रशंसा कर रही है.