प्रहलाद जोशी को चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने जताया आभार




Listen to this article

नवीन चौहान.
भाजपा नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी को देवभूमि उत्तराखंड का चुनाव प्रभारी बनाया है। इसके अलावा सांसद Locket Chatterjee व राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह को सह-प्रभारी नियुक्त किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए हर्ष जताया है।

उत्तराखंड के अनुभवी, जोशीले और कर्मठ देवतुल्य कार्यकर्ताओं की शक्ति और केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त अनुभवी चुनाव प्रभारी एवं सह-प्रभारी एक टीम बनकर जुटेंगे। संगठन ने भी पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा है कि आगामी चुनाव में जनता पुनः भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाएगी।