नवीन चौहान.
पुलिस उपाधीक्षक विजेंद्र दत्त डोभाल का जनपद रुद्रप्रयाग स्थानांतरण होने पर हरिद्वार पुलिस द्वारा शुभकामनाएं देते हुए दी गई विदाई। इस दौरान उनके द्वारा किये गए कार्यों को याद किया गया, उन्होंने भी अपने अनुभव शेयर किया।

पुलिस मुख्यालय द्वारा राजपत्रित अधिकारीगण के स्थानान्तरण के सम्बन्ध में निर्गत आदेश के क्रम जनपद रुद्रप्रयाग स्थानांतरित होने पर विजेन्द्र दत्त डोभाल को आज सांय पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित सम्मेलन कक्ष में एसएसपी हरिद्वार योगेन्द्र सिंह रावत एवं अन्य पुलिस अधिकारीगणों द्वारा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विदाई दी।
उक्त विदाई कार्यक्रम में एसपी क्राइम पीके राय, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एएसपी/सीओ सदर डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे एवं अन्य अधिकारीगण ने मौजूद रहकर विजेन्द्र दत्त डोभाल को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दी।