उत्तराखंड में पुलिस में सेवा का सुनहरा मौका, 1521 पदों पर होगी सीधी भर्ती




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होकर जनता की सेवा करने की इच्छा रखने वालों के लिए सुनहरा मौका सामने आ रहा है। पुलिस मुख्यालय द्वारा आरक्षियों की रिक्त पदों की भर्ती के उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियान किया गया है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा आरक्षियों के 1521 रिक्त पदों की भर्ती हेतु उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन प्रेषित किया गया है। पुलिस विभाग में आरक्षी संवर्ग के अन्तर्गत आरक्षीयों के सीधी भर्ती से जनपदीय पुलिस (पुरुष) के 785, व पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के 291 तथा फायरमैन पुरुष के 291 तथा महिलाओं के 133 पद अनुमन्य करते हुये कुल 445 पद, इस प्रकार कुल 1521 रिक्त पदों की भर्ती किये जाने के सम्बन्ध में अधियाचन अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग उत्तराखण्ड को प्रेषित किया गया है।