नवीन चौहान
हरिद्वार तहसील में कार्यरत रहे तीन कार्मिकों की सेवानिवृत्ति होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। तहसील के समस्त कर्मचारियों और स्टॉफ ने विदाई दी। रेखा त्रिपाठी, awbn, प्रमोद चौहान, wbn और विनीत सैनी, संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत रहे। आयु सीमा पूरी होने पर आज उनकी सेवानिवृत्ति हुई।
विदाई समारोह में नायब तहसीलदार ललित मोहन पोखरियाल, गिरीश त्रिपाठी, कमल दास, CAO, गणपति चौहान, SAO
बीना तरियाल, AO, संग्रह अमीन मनोज, संजीव, राकेश, कुंवरपाल, सौदान, कानूनगो अनिल गुप्ता, बिजेंद्र, सुरेंद्र, लेखपाल आशीष, प्रवीण, भजन राणा मौजूर रहे। इनके अलावा इन तीनों के पारिवारिक सदस्य भी उपस्थित रहे।


