स्टाफ नर्स से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
प्राइवेट अस्पताल की स्टाफ नर्स से छेड़छाड़ करने और मारपीट करने वाले आरोपी को कोतवाली गंगनहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ उचित कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्राअंतर्गत दिनांक 07/10/21 को देर शाम विनय विशाल अस्पताल में कार्यरत स्टाफ़ नर्स के साथ डयूटी के दौरान एक युवक के द्वारा मारपीट और छेड़छाड़ करने के सम्बंध में पीड़िता स्टाफ़ नर्स के द्वारा थाने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

जिस पर प्रभारी निरीक्षक गंगनहर द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए आरोपी के धड़पकड़ के लिये तत्काल टीमें गठित की गयी। परिणामस्वरूप अभियुक्त नौशाद अहमद पुत्र इरशाद अहमद निवासी सफरपुर कोतवाली गंगनहर को दिनॉक 07/10/21की रात्रि को सफरपुर कोतवाली गंगगहर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्त उपरोक्त को आज माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। आरोपी ​को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक प्रीति तोमर, कांस्टेबल सुरेन्द्रपाल और कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।