रिटायर्ड भेलकर्मी को नशीला पदार्थ सुंघा कर दो सोने की अंगूठी लूटी




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार में बदमाशों ने दस्तक दे दी है.इस बार बदमाशों ने एक भेलकर्मी कोअपना शिकार बनाया है. रिटायर्ड भेलकर्मी जय किशन शर्मा को नशीला पदार्थ सुंघा कर उनके हाथों उंगली से दो सोने की अंगूठी लूट ली गई. आरोपी युवक स्कूटऱ की चाबी निकाल कर ले गया.

घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दे दी गई है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है. पीड़ित के बेटे विनय कुमार ने बताया कि उनके पिता जय किशन शर्मा निवासी न्यू रामनगर कॉलोनी ज्वालापुर 5 अक्टूबर की सुबह करीब 10:30 बजे आर्य नगर में सब्जी लेने गए थे. इसी दौरान एक अज्ञात युवक उनके पीछे लग गया. युवक ने उनको नशीला पदार्थ सुंघा दिया. जिसके बाद वह बेसुध अवस्था में आ गए.

आरोपी युवक उनके हाथ की उंगली से दो सोने की अंगूठी निकाल कर ले गया. तथा स्कूटर की चाबी भी निकाल कर ले गया. यह किसी तरह घर पहुंचे तो उनकी हालत बहुत खराब थी. वह कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं थे. चिकित्सकों से उनका इलाज कराया. जब उनको होश आया तो उन्होंने पूरा घटनाक्रम परिजनों को बताया.