मंगलौर नहर की आसिफ नगर झाल पर मिला गंगा में डूबे युवक का शव




Listen to this article

नवीन चौहान.
शांतिकुंज के पास सप्तऋषि घाट पर पैर फिसलने से गंगा में बह गए युवक का शव आज मंगलौर नहर की आसिफ नगर झाल पर मिल गया है। शव मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

परिजनों के अनुसार युवक का नाम मयंक था, वह शांतिकुंज में रहकर अपनी पढ़ायी कर रहा था। 4 अक्टूबर की सुबह वह सप्तऋषि घाट पर अपने पिता के साथ गंगा में मछलियों को दाना डालने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान नहाते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और गंगा के तेज बहाव में बह गया था। उसकी स्थानीय पुलिस और जल पुलिस ने काफी तलाश की थी लेकिन कोई सुराग नहीं लगा था।

युवक के चाचा अश्वनी शर्मा ने बताया कि शनिवा को मंगलौर थाना क्षेत्र में आसिफ नगर झाल पर एक बॉडी मिली, जिसकी पहचान उनके भतीजे मयंक के रूप में की गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।