खड़ी बस में टक्कर लगने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली कनखल में एक खड़ी बस में मोटर साइकिल सवार व्यक्ति ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार 11 अक्टूबर को बैरागी कैंप कनखल में खड़ी बस संख्या UP22AT8080 में मोटरसाइकिल सवार भगवती प्रसाद पुत्र राम नारायण उम्र 61 वर्ष निवासी ज्ञान लोक कॉलोनी कनखल हरिद्वार ने टक्कर मार दी।

बताया जा रहा है कि बाइक अनियंत्रित होकर बस से टकरायी। इस हादसे में भगवती प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी दौराने उपचार मृत्यु हो गई है। पुलिस मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर रही है।