आज आधी रात को बंद हो जाएगी हरिद्वार से वेस्ट यूपी की गंगाजल की सप्लाई




Listen to this article

नवीन चौहान.
आज आधी रात से हरिद्वार से वेस्ट यूपी के लिए गंगा जल की सप्लाई बंद कर दी जाएगी। इससे मेरठ समेत वेस्ट यूपी के तमाम जिले प्रभावित होंगे। राजधानी दिल्ली की पेयजल आपूर्ति पर भी इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार आधी रात से गंगाजल की सप्लाई गंगनहर की सफाई के चलते हरिद्वार से बंद कर दी जाएगी। हर साल गंगनहर के रजवाहे/माइनर आदि की सिल्ट सफाई के लिए 15 अक्टूबर से गंगाजल की सप्लाई बंद कर दी जाती है। इसके तहत इस बार विजयादशमी की आधी रात से दीपावली की आधी रात तक बंदी का आदेश दिया गया है।

इस संबंध में शासन के आदेश के तहत सूचना जारी कर दी गई है। यदि किसी को कोई शिकायत हो तो वह दूरभाष संख्या 0121-2664976, 2972867 पर बता सकते हैं। विभागीय अभियंताओं ने बताया कि इस दौरान सभी नहर, कुलाब आदि पर अतिक्रमण, नहर कटान एवं अवैध सिंचाई का ब्योरा भी रखा जाएगा। अभियान चलाकर कार्रवाई भी की जाएगी।