डीपीएस दौलतपुर के छात्रों ने आनलाइन किया दशहरे पर गतिविधि का आयोजन




Listen to this article

नवीन चौहान.
बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक विजयादशमी पर्व पर डीपीएस दौलतपुर के छात्रों के लिए आनलाइन गतिविधि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने वीडियो तथा छायाचित्रों जरिए अपने संदेश प्रेषित किए।

वीडियो के जरिए बच्चों ने बताया कि विजयादशमी असत्य पर सत्य की जीत का उत्सव है। बच्चे राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान की वेशभूषा में आकर्षण का केंद्र थे। इस अवसर पर छात्रों ने राम-रावण युद्ध के प्रतीकात्मक छायाचित्र भी साझा किए।

चौथी कक्षा की आद्या पाल ने रामकथा को एक लघु पाॅवर प्वाइंट प्रस्तुति के जरिए दर्शाया। बच्चों ने एनिमेशन आधारित एक लघु रामकथा के जरिए विजयादशमी के महत्व को प्रतिपादित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन विकास गोयल, प्रबंधक अजय जैन, पीयूष जैन तथा प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव ने सभी को दशहरे की शुभकामनाएँ दी।