लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश गिरफ्तार, एसएसपी ने किया खुलासा




Listen to this article
  • पथरी, लक्सर और CIU की संयुक्त पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
  • डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार महोदय द्वारा पीसी के दौरान खुलासा
  • लूट, चोरी की घटनाओं संलिप्त 04 अभियुक्त संग कबाड़ी गिरफ्तार
  • 2 तमंचे, कार व लूट/चोरी के माल सहित 08 मोबाइल फोन बरामद

नवीन चौहान.
लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके साथ एक कबाड़ी भी गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो तमंचे और लूटा गया कुछ सामान भी बरामद किया है।

गिरफ्तार बदमाशों के बारे में डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने प्रेसवार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का अन्य अपराधिक भी खंगाला जा रहा है। बताया गया कि क्षेत्र में हो रही चोरी और लूट की घटनाओं का खुलासा करने के लिए SHO लक्सर प्रदीप चौहान, SO पथरी रविन्द्र कुमार व CIU रूड़की इंचार्ज जहांगीर अली के नेतृत्व में अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

गठित पुलिस टीमों लगतार सभी घटनास्थलों का भौतिक निरीक्षण कर लगातार सुरागरसी पतारसी कर रही थी। इस दौरान सैकड़ो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चैक की गई। आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त की गई और टेक्निकल उपकरणों व सर्विलांस के माध्यम से घटनाओं के खुलासे के लिए प्रयास किये गए। पुलिस टीम ने छोटे-छोटे इनपुट्स की कड़ियों को जोड़कर एवं क्षेत्र मे सक्रिय किए गये मुखबिरों की सहायता से बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी ने गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम फरमान निवासी ईदगाह सुल्तानपुर लक्सर, शहदाब उर्फ बाबर निवासी खडंजा कुतुबपुर लक्सर, उस्मान निवासी ईदगाह सुल्तानपुर, सलमान निवासी ईदगाह सुल्तानपुर, आबिद निवासी मुण्डा खेडा (कबाड़ी) बताए हैं। इनके पास से 2 तमंचे, कार व लूट/चोरी के कई सामानों (पाजेब, मंगलसूत्र, ट्रैक्टर के पार्ट, 08 मोबाइल फ़ोन आदि) व कई हज़ार रुपये बरामद हुए हैं। पूछताछ करने पर बताया कि इनके द्वारा लक्सर/पथरी क्षेत्र में कई लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम पथरी SO रविन्द्र कुमार, SI चरण सिंह, SI वीरेन्द्र नेगी, SI सिद्धार्थ, का0 सन्तोष, का0 सुखविन्दर, का0 अजय, का0 दीपक, का0 मनीष,
कोतवाली लक्सर पुलिस की टीम SHO प्रदीप चौहान, SI अंकुर शर्मा, SI मनोज नौटियाल, का0 अब्बल, का0 इसरार अली, का0 हमीद, CIU टीम रुडकी प्रभारी जहांगीर अली, HC अहसान अली, का0 सुरेश रमोला, का0 अशोक, का0 नितिन, का0 रविन्द्र खत्री, का0 महिपाल, का0 कपिल शामिल रहे।