नैनीताल में मलबे से मिले चार शव, अब तक मरने वालों की संख्या हुई 50




Listen to this article

नवीन चौहान.
अतिवृष्टि से आयी आपदा के कारण प्रदेश में जानमाल को काफी नुकसान पहुंचा है। बुधवार को नैनीताल में मलबे से चार शव निकले। जिसके बाद प्रदेश में अब तक मरने वालों की संख्या इन शवों के मिलने के बाद 50 हो गई है।

जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले में कैंची धाम के पास घर में दबी हुई रिचा उम्र 21 साल व अभिषेक उम्र 18 साल के शव को पुलिस द्वारा निकाल लिए गए हैं।

वहीं बोहरा कोट रामगढ़ में दो व्यक्ति संभू दत्त डालाकोटी उम्र 70 साल बसंत डालाकोटी साल 59 साल के शवों को पुलिस व एनडीआरएफ की टीम द्वारा मलबे से निकाल लिया गया है। यहां भी पंचायतनामा की कार्रवाई चल रही है।