जीआरपी पुलिस ने यात्री के बैग से सामान चुराने वाले चोर को पकड़ा




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्री के बैग से 20 हजार रूपये नकद और सोने की अंगूठी चुराने वाले एक चोर को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने एक यात्री के चुराए बीस हजार रूपये बरामद करने का दावा किया है।
जीआरपी एसआई विनोद कुमार ने बताया कि जीआरपी में सुभाषनगर ज्वालापुर निवासी मोहित कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसके जीजा के बैग से हरिद्वार स्टेशन पर अज्ञा चोर ने 20 हजार रूपये और सोने की अंगूठी चोरी कर ली है। मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर विनोद पुत्र तालेराम निवासी हरियाणा को गिरफ्तार किया। इसकी गिरफ्तारी में सिपाही महेश कुमार का भी विशेष योगदान रहा।