अवैध मयखाने में कनखल पुलिस की छापेमारी, 18 हिरासत में




Listen to this article

नवीन चौहान.
शाम ढलते ही अघोषित मयखानों में पहुंच कर शराब पीने वालों पर कनखल पुलिस की नजरें तिरछी है. पुलिस की टीम लगातार शराब के ठेके के आसपास की दुकानों, रेस्टोरेंट और ढाबा पर दबिश दे रही है.
शनिवार की देर शाम पुलिस ने ऐसे ही ठिकानों पर छापेमारी कर 18 लोगों को हिरासत में लिया। थाने लाकर सभी का चालान कर दिया गया। पुलिस की इस कार्यवाही से हड़कंप मचा है। पुलिस ने ऐसे दुकानदारों को भी कार्यवाही की चेतावनी दी है जो अपने यहां बैठाकर लोगों को शराब पिलाते हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्यवाही जारी थी।