जमालपुर गांव में अवैध रूप से हो रही प्लाटिंग को नोटिस, संतोषजनक जवाब न मिलने होगा ध्वस्तीकरण




Listen to this article

नवीन चौहान.
लक्सर रोड पर जमालपुर गांव में की जा रही अवैध प्लाटिंग और निर्माण को एचआरडीए की टीम ने नोटिस देते हुए जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर ध्वस्तीकरण और सील करने की कार्यवाही की जाएगी।

जानकारी के अनुसार दिनांक 24 अक्टूबर को उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के निर्देश के अनुपालन में लक्सर रोड पर जमालपुर गांव में वेलकम फार्म के पीछे की तरफ अप्पू वालिया एवम मोoइरशाद/संदीप द्वारा कृत अवैध प्लॉटिंग का सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार द्वारा निरीक्षण के दौरान ध्वस्तीकरण हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने के संबंध में HRDA की टीम को निर्देशित किया।

नोटिस में कहा गया है कि 27/10/21 तक संतोषजनक जवाब न मिलने की दशा में सील/ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाए जाने के आदेश हेतु कार्यवाही कर दी जायेगी। अप्पू वालिया की प्लॉटिंग में निर्माणाधीन सुनील कुमार के मकान का नोटिस भी जारी करने एवम् स्थल पर कार्य तुरंत रोकने हेतु निर्देशित किया गया। एचआरडीए द्वारा वर्तमान में अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। ताकि क्रेता गण अवैध प्लॉटिंग के बारे में जागरूक हो सकें। अभियान में अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइजर शामिल थे।