यूनियन बैंक आफ इंडिया ने धूूमधाम से मनाई 103वीं वर्षगांठ




Listen to this article


नवीन चौहान
यूनियन बैंक आफ इंडिया की हरिद्वार रानीपुर शाखा ने समस्त कर्मचारियों ने 103वीं वर्षगांठ को पूरे उत्साह व जोश के साथ धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। रानीपुर शाखा को फूल मालाओं से सजाया गया और केक काटकर खुशियां मनाई गई। शाखा में पहुंचने वाले समस्त ग्राहकों को मिठाई खिलाई गई।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया रानीपुर हरिद्वार की शाखा में अपनी वर्षगांठ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नवाचार के साथ परिवर्तन के नारे के साथ मनाया। मुख्य प्रबंधक
डीके चौधरी ने इस अवसर पर अपने समस्त स्टॉफ और उपभोक्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि बैंक अपने ग्राहकों की सेवा के लिए संकल्पबद्ध है। ग्राहकों की सेवा पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता करना ही हमारा परम कर्तव्य है। ग्राहकों की समस्या का प्राथमिकता से समाधान करना ध्येय है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शोभित शर्मा एआईबीओसी सचिव, संदीप सिंह
विपणन प्रबंधक, अश्विनी थपलियाल ऋण अधिकारी शशि उप शाखा प्रबंधक और ग्राहक मौजूद रहे।