फरार चल रहे एक अभियुक्त को सहारनपुर से किया गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
जनपद हरिद्वार की कोतवाली गंगनहर पुलिस ने एक वारंटी को यूपी के सहारनपुर जिले से गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी के लिये अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी रुड़की के द्वारा आदेश प्राप्त हुए हैं। जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक गंगनहर अमरजीत सिंह के द्वारा व0उप निरी0 के साथ सभी चौकी/हल्का प्रभारियों को चेतक पुलिस कर्मियों के साथ टीमें बनाकर थाना क्षेत्र/ गैर जनपद में अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 14.11.2021 को गंगनहर पुलिस टीम द्वारा चोरी के मामले में वांछित/वारंटी को जनपद सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार वारंटी का निवासी ग्राम कपासा थाना नागल जिला सहारनपुर का रहने वाला है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह और कांस्टेबल बबलू शामिल रहे।