पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकार कमलकांत बुधकर के परिवार को दी सांत्वना




Listen to this article

नवीन चौहान.
वरिष्ठ पत्रकार कमलकांत बुधकर के निधन पर शोक जताने के लिए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार पहुंचे।

यहां पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वरिष्ठ पत्रकार कमलकांत बुधकर के शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बुधकर जी के निधन से उत्तराखंड को अपूरणीय क्षति हुई है।

इस दौरान परिवार के लोगों से उन्होंने बात की और शोकाकुल परिवार को अपनी सांत्वना दी।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वर्गीय कमलकांत बुधकर जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अपर्ति करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस दौरान मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि कमलकांत बुधकर का इस तरह जाना हरिद्वार ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए अपूर्णीय क्षति है।

उन्होंने हरिद्वार की विश्व में पहचान बनाने के लिए जो कार्य किये उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। इस कार्य में उनके अभूतपूर्व योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

उनकी लिखी किताबें हमेशा जीवंत रहेंगी, उन्होंने हरिद्वार में प्रेसक्लब की स्थापना कर पत्रकारों को एकजुट रखने का कार्य किया।

गुरूकुल में शिक्षण कार्य करते हुए पत्रकारों को एक नई दिशा दी। आज उनके द्वारा पत्रकारिता पढ़ाए गए छात्र विभिन्न मीडिया हाउस में कार्य कर रहे हैं।

पूर्व सीएम ने स्वर्गीय कमलकांत बुधकर की पत्नी संगीता बुधकर को ढांढस बताते हुए दुख की इस घड़ी में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस दौरान यहां भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील चौहान समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यहां के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिहर आश्रम पहुंचे और स्वामी अवधेशासनंद गिरि महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।