सलमान खुर्शीद के नैनीताल स्थित आवास पर तोड़फोड़ आगजनी




Listen to this article

नवीन चौहान.
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नैनीताल जिले में स्थित घर पर तोड़फोड़ और आगजनी की गई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरोप है कि हिंदुत्व के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर नाराज बजरंग दल के नेताओं ने सोमवार को खुर्शीद के नैनीताल जिले में स्थित घर पर तोड़फोड़ करते हुए आगजनी कर दी।

बताया जा रहा है कि मुक्तेश्वर से आगे पड़ने वाले क्षेत्र सतखोल में सलमान खुर्शीद का आवास है। आरोप है कि सोमवार को यहां पर बजरंग दल के 20 से अधिक कार्यकर्ता पहुंच गए। इन्होंने घर पर तोड़फोड़ और आगजनी की। समय रहते पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू कर लिया गया।

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ को लेकर विवादों में हैं। खर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हराम से की है और हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया है।