नवीन चौहान.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह अचानक देश को संबोधित करने की सूचना दी और अपने संबोधन में तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा कर दी।
अचानक लिए इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मुददे पर संवैधानिक प्रक्रिया अपनायी जाएगी।
प्रधानमंत्री के इस फैसले से विपक्ष के हाथ से भी अब कृषि कानून का मुददा निकल गया है। हालांकि विपक्ष इसे अपनी जीत बता रहा है।