परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सनसनी




Listen to this article

नवीन चौहान
परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से सनसनी मच गई. मरने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए गए है. सभी सदस्यों के शव संदेहास्पद हालत में बरामद हुए हैं। पति की लाश फांसी के फंदे से लटकती मिली है, तो पत्नी और दो बच्चों की लाशें नीचे पड़ी हुई थीं। आशंका जतायी जा रही है कि पति ने अन्य तीन सदस्यों की हत्या के बाद उसने आत्महत्या कर ली होगी।
घटना दिल्ली के बादली थाना क्षेत्रांतगर्त सिरसपुर की है। इस मामले में अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि इनकी मौत कैसे हुई है। यह पूरा मामला आत्महत्या का है या हत्या का। मंगलवार की सुबह जब परिवार के चारों सदस्यों की मौत की भनक पड़ोसियों को हुई, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर लाशों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।