तहसील दिवस पर डीएम हरिद्वार तहसील पर सुनेंगे जनता की शिकायतें




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में दिनांक 07 दिसम्बर, 2021(मंगलवार) को तहसील हरिद्वार में प्रातः 10 बजे से 1.00 बजे तक तहसील दिवस का आयोजन होगा, जिसमें तहसील हरिद्वार क्षेत्र के आम जन की शिकायतों का निराकरण किया जायेगा।
सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर तहसील दिवस में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें ताकि जन-समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया जा सके।

वहीं दूसरी और रूड़की में ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट, रूड़की अंशुल सिंह दिनांक 07 दिसम्बर, 2021 (मंगलवार) को तहसील परिसर/लेखपाल हाल, तहसील रूड़की में प्रातः 10.00 बजे से 01.00 बजे तक तहसील रूड़की क्षेत्र के आमजन की शिकायतों का निराकरण करेंगे।

सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर तहसील दिवस में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें ताकि जन-समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया जा सके।