सुरभि सिंह
हरिद्वार में चोरों का आतंक शुरू हो गया है। सर्दी बढ़ने के साथ ही चोरों ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। हरिद्वार जनपद की बात करें तो प्रतिदिन सभी थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं प्रकाश में आ रही है। हालांकि, पीड़ित पुलिस को सूचनाएं देने तक सीमित रह गए है। चूंकि चोरी किए गए सामान की कीमत ज्यादा नही होने के चलते पीड़ित मुकदमा दर्ज नही करा रहे है। दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है। सर्दी का सितम भी बढ़ने लगा है। दिन ढलने के साथ ही लोग खुद को घरों में कैद कर रहे है। जिसका सीधा फायदा चोरों को मिल रहा है। चोर आसानी से अपने मंसूबे पूरे कर रहे है। निर्माणाधीन भवन में रखा सामान या उसके आसपास रखी सरिया को चोर आसानी से चुराकर ले रहे है। वही दूसरी ओर से कालोनियों के भीतर भी चोरों की गश्त जारी है। पुलिस की बात करें तो वह सर्दी मान रही है। पुलिस की रात्रि गश्त सवालों के घेरे में है।
हरिद्वार की कालोनियों में चोरों की गश्त और पुलिस मस्त




