सेना का हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सीडीएस बिपिन रावत भी थे सवार




Listen to this article

नवीन चौहान.
तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में बुधवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

बताया जा रहा है कि इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत अपने स्टाफ और परिवार के सदस्यों के साथ सवार थे।

उनके अलावा सेना के कुछ उच्च अधिकारी भी उसी हैलीकॉप्टर में सवार थे।

मिल रही जानकारी के अनुसार ये सभी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे।

दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का यह हेलीकॉप्टर एमआई सीरीज का था।

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद तीन लोगों को बचाया चुका है।

इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।