पुलिस मुख्यालय में डीजीपी और अन्य अधिकारियों ने दी बिपिन रावत को श्रद्धांजलि




Listen to this article

नवीन चौहान.
सीडीएस बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर पुलिस मुख्यालय देहरादून में डीजीपी अशोक कुमार व सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून में सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुए आकस्मिक निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी तथा उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की गयी।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक एपी अंशुमान, पुलिस उपमहानिरीक्षक, फायर नीरू गर्ग, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पी/एम सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कार्मिक सुनील कुमार मीणा, सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।