एसएसपी ने दो उप निरीक्षकों को किया पुलिस कार्यालय अटैच, यह हटाने की वजह




Listen to this article


नवीन चौाहान
एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने एक थाना प्रभारी और वरिष्ठ उप निरीक्षक को पुलिस कार्यालय अटैच किया है। कनखल थाना प्रभारी दीपक कठैत को विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत बदला गया है। बताते चले कि दीपक कठैत विगत काफी समय से हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के थाना क्षेत्रों के रहे है। श्यामपुर, पथरी और कनखल थाना क्षेत्रों में रहने के चलते उनका तबादला करते हुए पुलिस कार्यालय में अटैच किया गया है। वही नगर कोतवाली के एसएसआई अरविंद रतूड़ी को भी पुलिस कार्यालय भेज दिया गया है। संभावना है कि कनखल थाने में नई जिम्मेदारी निरीक्षक को मिलने की जताई जा रही है।