महिला ने हाईकोर्ट से कहा लालकिला मेरा है, कोर्ट से मिला ये जवाब




Listen to this article

नवीन चौहान.
देश की राजधानी दिल्ली में स्थि​त ऐतिहासिक लालकिले की इमारत पर एक महिला ने अपना मालिकाना हक जताया है।

महिला ने इस पर हक जताते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की।

महिला ने दावा किया था कि वह मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के प्रपौत्र की विधवा हैं।

इसलिए वह परिवार की कानूनी वारिस होने के नाते लाल किले पर मालिकाना हक रखती हैं।

अदालत ने महिला की याचिका पर विचार किया और बाद में यह याचिका खारिज कर दी।

याचिका खारिज करते हुए न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की एकल पीठ ने कहा कि 150 से अधिक वर्षों के बाद अदालत का दरवाजा खटखटाया गया और इसका कोई औचित्य नहीं है।

याचिकाकर्ता सुल्ताना बेगम ने कहा कि वह बहादुर शाह जफर के पड़पौत्र मिर्जा मोहम्मद बेदार बख्त की पत्नी हैं, जिनका 22 मई 1980 को निधन हो गया था।