उत्तराखंड: ओमिक्रॉन संक्रमित के साथ सफर करने वाले तीन लोग चिन्हित








Listen to this article

नवीन चौहान.
ओमिक्रॉन संक्रमितों के संपर्क में आने वाले बुजुर्ग दंपत्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग सर्तक हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने तीन ऐसे लोग चिन्हित किये हैं जो उस विमान से उत्तराखंड पहुंचे जिसमें ओमिक्रॉन संक्रमित ने सफर किया।

ये तीनों देहरादून, विकासनगर और ऋषिकेश पहुंचे हैं।

फिलहाल इनके सैंपल लिए गए हैं जिन्हें जीनोम सीक्वेंसिगं के लिए भेजा गया है।

सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती के मुताबिक वसंत विहार निवासी युवक की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

विकासनगर निवासी एक युवक को चिन्हित किया गया है जो अमेरिका से आया है। उसका भी सैंपल लिया गया है।

ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति को चिन्हित किया गया है जो अमेरिका से उसी फ्लाइट से आया है, जिसमें कोरोना संक्रमित मिले।

उसका भी सैंपल लेकर जांच पड़ताल के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।