एक्सप्रेसवे पर कार की टक्कर से किसान की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम




Listen to this article

नवीन चौहान.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की सुबह सड़क पार करते समय एक किसान की कार से टक्कर के बाद मौत हो गई।

घटना से गुस्साए किसानों ने सुबह परतापुर के सोलाना गांव के रहने वाले किसान की सड़क पार करते समय तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने टक्कर मार दी।

किसान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने एक्सप्रेसवे पर जाम लगा दिया।

भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचने और गांव के गणमान्य लोगों के समझाने के बाद ग्रामीणों ने एक ओर का रास्ता खोल दिया।

लेकिन ग्रामीणों ने दूसरी ओर का रास्ता बंद रखा। जिस कारण वाहन जाम में फंसे हैं। पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी है।