राजधानी में लगा वीक एंड कर्फ्यू, निजी दफ्तरों में होगा 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम




Listen to this article

नवीन चौहान.
राजधानी में बढ़ते कोरोना और ओमीक्रोन के मामले सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने दो दिन का वीक एंड कर्फ्यू लागू कर दिया है। शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू।

इसके बाद सरकारी दफ्तरों में पूरी तरह और निजी में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम होगा। सरकार ने शनिवार-रविवार को सख्त पाबंदियां लगाने का ऐलान किया है।

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डीडीएमए के साथ बैठक की और इस संबंध में जानकारी दी। 

उन्होंने बताया है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट का अब तक का व्यवहार देखकर यह ज्यादा खतरनाक नहीं लग रहा है। लेकिन फिर भी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किसी तरह की लापरवाही नहीं की जा सकती है।