मेरठ कैंट से अमित और सरधना से संगीत सोम का टिकट




Listen to this article

नवीन चौहान.
भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषणा कर दी है। शनिवार को जारी पहली सूची में मेरठ की सभी सातों सीटों पर प्रत्याशी घोषित किये गए।

मेरठ कैंट सीट से इस बार अमित अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया गया है।

मेरठ शहर से लक्ष्मीकांत वाजपेयी के नजदीकी कमल दत्त शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।

सरधना सीट से तीसरी बार भी वर्तमान विधायक संगीत सोम को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

हस्तिनापुर सीट से वर्तमान विधायक और राज्य मंत्री दिनेश खटीक को ही प्रत्याशी बनाया गया है।

किठौर विधानसभा सीट पर दूसरी बार भी सत्यवीर त्यागी पर ही भरोसा जताया गया है।

सिवालखास सीट पर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदरपाल को प्रत्याशी बनाया गया है।

मेरठ दक्षिण से वर्तमान विधायक सोमेंद्र तोमर को ही पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है।