चेकिंग के दौरान हरिद्वार पुलिस ने पकड़ी 11 लाख से अधिक की नकदी: VIDEO




Listen to this article

नवीन चौहान.
विधानसभा चुनाव को लेकर चलायी जा रही चेकिंग के दौरान हरिद्वार पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में लाखों की नकदी बरामद की। जिन लोगों के पास से नकदी मिली वह उनके बारे में सही जानकारी नहीं दे सके। पुलिस ने बरामद रकम जब्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

https://www.youtube.com/shorts/9mX_uH_jksQ

एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना कनखल पुलिस द्वारा बुड्ढी माता तिराहा जगजीतपुर कनखल पर वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कोडा फबिया गाड़ी uk09m6145 से 2,15,500/ बरामद किये।
यह गाड़ी बिनित यादव पुत्र वेदप्रकाश जगजीतपुर कनखल चला रहा था। उसके साथ बृजेश त्रिपाठी पुत्र राजकुमार त्रिपाठी निवासी कलावती कॉलोनी हल्द्वानी मौजूद था।

इसी तरह चेकिंग के दौरान मंगलौर पुलिस द्वारा नारसन बॉर्डर के पास वाहन वाहन संख्या UP JX 8620 स्विफ्ट जिसको आशीष चौधरी निवासी मीनाक्षीपुरम मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश चला रहा था, को रोक कर चेकिंग करने पर उक्त कार से 2,39,500 रूपये बरामद हुए जिसके बारे में वाहन स्वामी से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब न दे पाने पर उक्त धनराशि को जब्त कर चुनाव आयोग के निर्देशों के क्रम में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

एक अन्य मामले में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा शिवालिक नगर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक फॉर्च्यूनर गाड़ी dl1 lx 3829 से 4,40,000 रूपये बरामद करते हुए गाड़ी जिसको राजेश पुत्र शिवप्रसाद निवासी जेजे ब्लॉग 23/201पश्चमी सगरपुरजनकपुरी नई दिल्ली चला रहा था के साथ विक्रम वर्मन पुत्र गौतम वर्मन निवासी 31 हिमगिरि विहार विष्णु गार्डन कनखल हरिद्वार भी था जो GK barman harbal himgange tel में काम करते हैं इनके द्वारा उक्त पैसों को ले जाने के संबंध में संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर चुनाव आयोग द्वारा गठित फाइनेंशियल स्टेटिक टीम को मौके पर बुलाया गया तथा इस संबंध में लोगों को नोटिस देकर पैसे को थाने पर जमा किया गया।

एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उक्त सभी मामलों में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बरामद नकदी करीब 11 लाख रूपये हैं।