मंगलौर पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, दो गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
मंगलौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों के पास से अवैध शराब बरामद की है। इनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा दिनांक 28-1-2022 को अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए देव व्रतों मुखर्जी पुत्र स्वर्गीय बिजेंदर निवासी अजमेर राजस्थान को गिरफ्तार किया। इसके पास से 11 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसके अलावा सोनू पुत्र इसम सिंह निवासी भगवानपुर चंदनपुर कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार किया। इसके पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
इनके अलावा चार लोगों के खिलाफ 151 सीआरपीसी के विरुद्ध कार्रवाई की गई इनके नाम मोमिन पुत्र यासीन निवासी मोहल्ला मलानपूरा कोतवाली मंगलौर, मोहम्मद रफी पुत्र यासीन, फरमान पुत्र मोहसिन, अशरफ पुत्र मोहसिन है।

110g सीआरपीसी के तहत इमरान पुत्र इरफान निवासी मोहल्ला किला लंढौरा, जुबेर पुत्र पुन्ना निवासी भगवानपुर चंदनपुर कोतवाली मंगलौर, सद्दाम पुत्र अमीर हसन निवासी मोहल्ला बाहरी किला लंढौरा के खिलाफ कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा
वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली
उपनिरीक्षक बृजपाल सिंह
उप निरीक्षक अंशु चौधरी
कांस्टेबल 887 संजय
कॉन्स्टेबल 458 मनीष
कांस्टेबल मानसिंह