हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता, 30 पेटी अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली रानीपुर पुलिस व CIU हरिद्वार की संयुक्त टीम ने एक सेंट्रो कार से सोनीपत निवासी अभियुक्त सिद्धार्थ दहिया उर्फ अमित व बंसी कुमार उर्फ गोलू को 30 पेटी हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने खुलासा किया कि शराब का सौदा 1,50000 रूपये में तय हुआ था। अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस चैकिंग से बचने के लिए अपनी गाड़ी पर पुलिस का कलर भी लगाया हुआ था लेकिन हरिद्वार पुलिस की तेज नजरों से बच नहीं पाए।

पुलिस टीम कोतवाली रानीपुर-
1- SHO रानीपुर कुंदन सिंह राणा
2- SSI अनुरोध व्यास
3- SI इन्दर गढ़िया (प्रभारी चौकी सुमननगर)
4- SI अरविन्द रतुड़ी (प्रभारी चौकी गैस प्लांट)
5- कां0 प्रीतम, 6- कां0 सन्तराम

CIU हरिद्वार टीम-
1- इंस्पेक्टर CIU हरिद्वार नरेंद्र सिंह बिष्ट
2- SI रंजीत तोमर
3- कां0 अजय, 4- कां0 हरवीर, 5- कां0 विवेक
6- कां0 पदम, 7- कां0 उमेश