मेरठ में दो युवको की हत्या से सनसनी, एक दूसरे से कुछ ही दूर मिले शव




Listen to this article

नवीन चौहान.
यूपी के मेरठ जिले में थाना रोहटा क्षेत्र में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। एक की हत्या धारदार हथियार से की गई जबकि दूसरे की हत्या गला दबाकर किये जाने की बात सामने आ रही है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये। शवों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक सुबह जैनपुर मार्ग पर एक अज्ञात शव पड़ा होने की सूचना मिली थी।

पुलिस मौके पर पहुंची इसी दौरान घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक अन्य शव गेहूं के खेत में पड़ा होने की जानकारी मिली। जिसके बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि एक शव के चेहरे पर बोरी बांधकर जैनपुर मार्ग पर खाई में फेंका गया था जबकि दूसरा शव कुछ ही दूर पर पड़ा। एक साथ दो शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मची है।