शादी से पहले की रस्म के दौरान हादसा, कुएं में गिर कर 13 की मौत




Listen to this article

नवीन चौहान.
शादी से पहले हल्दी के मटकोड की रस्म के दौरान हुए हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा यूपी के कुशीनगर में हुआ।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बुधवार की रात यह दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे से शादी वाले घर में मातम पसर गया।

जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना इलाके के नौरंगिया गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान बुधवार देर रात हुए हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि हल्दी मटकोड की रस्म के दौरान कुएं का स्लैब टूटने से यह हादसा हुआ। मरने वालों में महिलाएं, किशोरी और बच्चियां शामिल हैं।

एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुएं में और लोगों के होने की आशंका पर देर रात तक बचाव कार्य चलता रहा।

जानकारी के अनुसार हल्दी के मटकोड़ की रस्म के दौरान अचानक कुएं का स्लैब टूट गया और 25 से अधिक महिलाएं, युवतियां व बच्चे भरभराकर कुएं में गिर गए।

घटना के बाद गांव में मातम छा गया। रात में बचाव कार्य चलता रहा। कुंए में और लोगों के होने की आशंका के चलते बचाव कार्य जारी है।