मासूम की अगवा कर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुआ हत्यारा निकला पड़ोसी




Listen to this article

नवीन चौहान.
एक युवक ने पड़़ोस में रहने वाले पांच साल के मासूम को घर के बाहर से अगवा कर हत्या कर दी। घटना का खुलासा तब हुआ जब सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसने हत्या किये जाने की बात कबूल कर ली।

यह घटना गाजियाबाद जिले के थाना कविनगर क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार लालकुआं में मेरठ जिले के कपसाड़ गांव का सिप्पे शर्मा अपने परिवार के साथ रहता था। परिवार में पत्नी के अलावा पांच साल का अर्णव शर्मा भी था।

रविवार शाम करीब सवा छह बजे अर्णव घर के बाहर से खेलते हुए अचानक गायब हो गया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन पता नहीं चला। पुलिस को भी सूचना दी गई। इस दौरान पड़ोस के लोगों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें सिप्पे शर्मा का पड़ोसी राहुल उनके बेटे अर्णव को लेकर जाते हुए कैद हो गया।

पुलिस ने राहुल को लेकर पूछताछ की तो उसने अर्णव का अगवा कर हत्या करने की बात कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अर्णव का शव भी बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी से हत्या की वजह पता करने में जुटी है। आरोपी भी कपसाड़ गांव का रहने वाला बताया गया है।