पुलिस लाइन में महिला दिवस पर फ्री हैल्थ चेकअप शिविर का आयोजन




Listen to this article

नवीन चौहान.
रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में महिला दिवस के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

रविवार को (उपवा) अध्यक्षा अलकनन्दा के निर्देशन एंव जिला अध्यक्षा लता रावत व सुश्री रेखा यादव सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी लाईन हरिद्वार, सुश्री निहारिका सेमवाल क्षेत्राधिकारी आपरेशन के मार्ग दर्शन में रिजर्व पुलिस लाइन्स रोशनाबाद हरिद्वार में महिला दिवस के अवसर पर फ्री हेल्थ चेकअप चिकित्सा शिविर लगाया गया।

चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों की व्यवस्था मनोज कुमार द्वारा की गयी। चिकित्सा शिविर में डा0 आदिति गुप्ता IVF, डा0 जगदीश कुमार (मेडिसिन ), डा0 भीमदत्त सेमवाल, डा0 अंजली के0 सिंह (Gynaecology), डा0 मनोज त्यागी (हडडी विशेय़ज्ञ) द्वारा चिकित्सा शिविर में अपना योगदान दिया। इस चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में अवध बिहारी चैरिटिवल ट्रस्ट ने सहयोग दिया।