बीएसएफ के जवान ने सहकर्मियों को मारी गोली, खुद भी किया सुसाइड




Listen to this article

नवीन चौहान.
अमृतसर में बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के खासा हेडक्वार्टर में रविवार सुबह ड्यूटी से नाराज एक जवान ने अपने ही साथियों पर फायरिंग कर दी। इस घटना में तीन जवानों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक बीएसएफ खासा हेडक्वार्टर में बीएसएफ की 144 बटालियन तैनात है। रविवार सुबह मेस में सीमा पर ड्यूटी को लेकर नाराज कांस्टेबल सत्तेप्पा ने अपनी सर्विस राइफल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे कई जवान गोली लगने से घायल हो गए, इनमें से तीन की मौत हो गई।

फायरिंग करने वाले जवान ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे सत्तेप्पा की भी मौत हो गई। इस तरह आरोपी समेत चार जवानों की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।