पांच हजार का इनामी शातिर वाहन चोर चाकू के साथ गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
रानीपुर पुलिस और सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम ने पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अफजाल पुत्र तरीकत बताया गया है।

पुलिस के अनुसार थाना रानीपुर से वर्ष 2021 में शिवालिक नगर से होंडा सिटी चोरी संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 469/21 u/s 379, 34,411 IPC में फरार चल रहे 5000 रूपये के इनामी बदमाश अफजाल पुत्र तरीकत निवासी परीक्षितगढ़ मेरठ को एक अवैध चाकू के साथ शिवालिक नगर पीठ बाजार के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का वाहन चोर है पूर्व में भी वर्ष 2020 पुलिस के वाहन चोरी कर फरार हो गया था।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. निरीक्षक कुंदन सिंह राणा कोतवाली रानीपुर
  2. निरीक्षक नरेंद्र सिंह bist सी आई यू
  3. उप निरीक्षक रंजीत तोमर
  4. एस एस आई अनुरोध
  5. का. 108 अर्जुन
  6. का.62 राकेश
  7. का. सचिन अहलावत
  8. कॉन्स्टेबल अजय राज कोतवाली रानीपुर
  9. हेड कास्टेबल सुंदर
  10. पदम
  11. का. वसीम
  12. का. अजय सीआईयू हरिद्वार