MIET के छात्र निखिल की हत्या करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, चाकू घोंपकर की थी हत्या




Listen to this article

अनुज सिंह.
थाना जानी पुलिस द्वारा MIET कालेज परिसर में हुई निखिल की हत्या करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर​ लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से वह चाकू भी बरामद कर ​लिया है, जिससे निखिल पर वार कर उसकी हत्या की गई।

थाना जानी पर दिनांक 13.04.22 को वादी पुष्पेन्द्र कुमार S/0 स्वः कलीराम निवासी ग्राम शिकोहपुर थाना बडौत बागपत के द्वारा खुद के पुत्र निखिल छात्र बीटेक MIET कालेज के साथ अभियुक्तगण अभिषेक शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी मोदीनगर, विभोर पुत्र प्रवीण कुमार निवासी रक्षापुरम गंगानगर मेरठ, प्रिन्स कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी ईशापुरम गंगानगर मेरठ, आयुष त्यागी पुत्र नरेश कुमार निवासी नावला थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर, आदर्श पुत्र दीनानाथ निवासी पोखर मिन्डी चौरी चौरा गोरखपुर उत्तर प्रदेश के द्वारा मिलकर मारपीट करते हुये चाकुओं से घायल कर देना तथा अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त हुई, जिसके आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्व मु0अ0स0 132/22 धारा 147/148/149/302/323 भादवि पंजीकृत कराया गया था ।

थाना जानी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियोग उपरोक्त मे फरार अभियुक्तगण 1- अभिषेक शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी मोदीनगर 2- विभोर पुत्र प्रवीण कुमार निवासी रक्षापुरम गंगानगर मेरठ 3- प्रिन्स कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी ईशापुरम गंगानगर मेरठ 4- आयुष त्यागी पुत्र नरेश कुमार निवासी नावला थाना मंसूरपुर मु0नगर को अभियोग उपरोक्त की घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद चाकू खून से सना हुआ को बरामद करते हुये गिरफ्तार किया गया है। आलाकत्ल बरामदगी के आधार पर अभियुक्त अभिषेक शर्मा उपरोक्त के विरूद्ध आयुध अधिनियम की धारा 4/25 में अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-

  1. प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा थाना जानी मेरठ ।
  2. उ0नि0 सोनवीर सिह थाना जानी जनपद मेरठ ।
  3. उ0नि0 रविन्द्र मलिक थाना जानी जनपद मेरठ ।
  4. का0 सतेन्द्र थाना जानी जनपद मेरठ।
  5. का0 मुलायम सिह थाना जानी जनपद मेरठ ।
  6. का0 अंकुर मलिक थाना जानी जनपद मेरठ ।
  7. का0 तेजपाल सिंह थाना जानी जनपद मेरठ ।