हरिद्वार पुलिस की मुस्तैदी के चलते सौहार्दपूर्ण वातावरण और सुरक्षित सभी




Listen to this article


योगेश कुमार
हरिद्वार पुलिस की मुस्तैदी के चलते जनपद में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम है। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। शोभा यात्रा के बाद हुए पथराव के बाद पुलिस ने हालात को काबू कर लिया।


बताते चले कि डाडा जलालपुर में एक शोभायात्रा निकलने के दौरान गाने बजाने को लेकर मामूली विवाद हुआ। पुलिसकर्मी विवाद को हल्के में ले गए। जिसके बाद नौबत पथराव तक पहुंच गई। जिसके बाद एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने मोर्चा संभाल लिया और तत्काल पुलिस बल को अलर्ट करते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिए। फिलहाल हरिद्वार में शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम है। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।