हरिद्वार में हथियारबंद बदमाशों ने की पैट्रोल पंप पर लूट




Listen to this article


नवीन चौहान
हरिद्वार में हथियारबंद बदमाशों ने की पैट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। नकाबपोश बदमाश 30 हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू की। बदमाशों का कोई सुराग नही लग पाया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। घटना रूड़की की हैै।
रूड़की के भगवानपुर थानाक्षेत्र के जहाजगढ़ में नितिन गोयल का पैट्रोल पंप है। सोमवार की शाम को पंप के मैनेजर हरेंद्र ने अपने मालिक को फोन लगाया। इसी दौरान बातचीत कट गई। दोबारा फोन मालिक पर पहुंचा तो पता चला कि चार अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।