मुख्यमंत्री धामी ने सात आईएएस और दो पीसीएस को बदला, अभी होंगे तबादले




Listen to this article


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सात आईएएस और दो पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं. जबकि तीन जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया है।
नैनीताल के जिलाधिकारी धीरज गब्र्याल को केएमबीएन में एमडी की जिम्मेदारी दी गई है। मनुज गोयल को देहरादून का नगर आयुक्त बनाया है। नरेंद्र सिंह भंडारी को जिलाधिकारी चंपावत बनाया गया है।


उत्तरकाशी के डीएम मयूर दीक्षित को रुद्रप्रयाग का जिलाधिकारी। अभिषेक रोहेला को उत्तरकाशी का जिलाधिकारी बनाया है. अपर सचिव रंजना से एमडी परिवहन निगम की जिम्मेदारी हटाते हुए पीडी यूयूएसडीए बनाया है। विनीत तोमर को चंपावत के जिलाधिकारी पद से हटाते हुए परिवहन निगम का एमडी बनाया गया है। पीसीएस अफसरों में हेमंत कुमार वर्मा को चमोली के एडीएम से हटाकर चंपावत का एडीएम और शिव चरण द्विवेदी को चंपावत के एडीएम से हटाकर चमोली का एडीएम बनाया गया है। कार्मिक सचिव शैलेश बगौली ने आदेश जारी कर दिए है। इस बात की पूरी संभावना है कि अभी शासन और जिला मंडल के स्तर के कई आईएएस अफसरों के तबादले होंगे